बिजली कनेक्शन के नाम पर चल रही है ठगाई जनता में दिख रहा है रोष

Bhaskar News Agency

Oct. 18, 2019

फर्रुखाबाद अंकित दुबे 4676 ब्लाक शमशाबाद के अंतर्गत ग्राम छिछोनापुर पोस्ट रामापुर बिजली के नाम पर सबसे बड़ी ठगाई चल रही है इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है लोगों का कहना यह है की गांव में अभी तक मेन बिजली की लाइन पर कोई सप्लाई नहीं दी गई है और बिजली कनेक्शन तो घर में हो गए हैं लेकिन आज तक कभी घर में बिजली नहीं आई है और बिजली का बिल आना चालू हो गया है कोई कहता है कि मेरा 25 सो रुपए कोई कहता है ₹5000 और घर में बिजली भी नहीं आ रही है जब ग्रामीणों ने भास्कर संवाददाता को इस विषय के बारे में बताया तो भास्कर संवाददाता ने उन्हें आश्वासन दिया कि आप परेशान मत हो जल्द ही आपकी समस्या का समाधान होगा ग्रामीणों की परेशानी यह है कि यदि हमारे घर पर बिजली नहीं आ रही है तो हमारा बिल भी नहीं आना चाहिए