बिख हरपालपुर के गांव श्यामपुर पंजा मे हुइ किसान गोष्ठी का आयोजन

Bhaskar News Agency

Nov 23, 2019

हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक)सोलिडरीडेड व इनसेक्ट पेस्ट मैनेजमेंट के सयुंक्त तत्वावधान मे बिख हरपालपुर क्षेत्र के गांव श्यामपुर पंजा मे मीठा सोना प्रोजेक्ट के तहत उन्नतशील किसानों के साथ गोष्ठी कर गन्ना के अधिक उत्पादन व सिचाई एवं कीटरोधन पर क्रषि वैज्ञानिको द्वारा विस्तृत चर्चा की गयी।सोलिडरीडेड के डा. मैनेजर सिंह ने क्रषि प्रबंधन पर जानकारी दी वही डा. प्रवीण कपिल ने शरदकालीन गन्ना मे सहफसली लेने की विधि पर किसानों को विस्तार से जानकारी देते हुये ट्रेंच विधि से गन्ना बुबाई करने पर जोर दिया।गन्नाशोध संस्थान शाहजहांपुर के डा. एसपी सिंह ने कीटरोधन व कीटनाशक के प्रयोग के बारे मे विस्तार से बताया।गोष्ठी मे रूपापुर सोसायटी के बरिष्ठ गन्ना निरीक्षक संजयसिंह ने ड्रिप सिचाई के लाभो के बारे विस्तार से जानकारी दी।सोलीडरीडेड के एफसीओ प्रदीप सोलंकी ने सोइल हेल्थ की जानकारी देते हुये जल प्रबंधन पर जानकारी दी।इस अवसर पर डीसीएम रूपापुर केजीएस शर्मा व चिन्तामणि पाठक समेत सैकडो किसान मौजूद रहे।