बाल संरक्षण सेवाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु हमे जमीनी स्तर पर कार्य करना होगा:-अनिल कुमार द्विवेदी

भास्कर न्यूज़ एजेंसी

23 सितंबर 2022

बाल संरक्षण सेवाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु हमे जमीनी स्तर पर कार्य करना होगा:-अनिल कुमार द्विवेदी

हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक)आज जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय के सभागार में ब्लाक/ग्राम बाल संरक्षण समिति के सफल क्रियान्वयन हेतु विभागों के स्टेक होल्डर के साथ कन्वर्जन बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला प्रोवेशन अधिकारी के द्वारा की गई बैठक में बाल संरक्षण सेवाओं के जनपद में बेहतर कियान्वयन हेतु उपस्थित प्रतिभागियों के साथ चर्चा हुई। बैठक में अनिल कुमार द्विवेदी, मण्डलीय तकनीकी रिसोर्स पर्सन, लखनऊ मण्डल लखनऊ के द्वारा बताया गया कि जनपद में बाल संरक्षण सेवाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु हमे जमीनी स्तर पर कार्य करना होगा, जिसमें सर्वप्रथम ब्लाक बाल संरक्षण समितियों के साथ ही ग्राम बाल संरक्षण समितियों को एक्टिव करने के साथ ही प्रशिक्षित करना होगा। जब ग्राम बाल संरक्षण समितियां प्रशिक्षित व जागरूक होगी तब गांवो में बच्चों को सुरक्षित परिवेश के साथ ही बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं के साथ ही बालश्रम, बाल विवाह, बाल यौन शोषण, पलायन व चाइल्ड ट्रैफिकिंग आदि से बच्चों को सुरक्षा व संरक्षण प्रदान किया जा सकता है। बैठक में उपस्थित एच०सी०एल० फाउन्डेशन के सेक्टर लीडर सौरभ तिवारी द्वारा बताया गया कि एच०सी०एल० वर्तमान में जनपद के 11 ब्लाकों में कार्य कर रहा है उनके द्वारा इस बात पर सहमति दी गयी कि वह जिन ब्लाक पर कार्य कर रहे है उनमे से 10-10 ग्राम पंचायतों को बाल मित्र ग्राम पंचायत के रूप में विकसित करने में सहयोग करेंगे। बैठक में प्रियंका पाण्डेय, महिला कल्याण अधिकारी, राजकुमार यादव प्रभारी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, नीतू वर्मा, प्रतिनिधि, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अशोक कुमार यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय, सौम्या द्विवेदी, स्वयं सेवी संस्था प्रतिनिधि, वन स्टाप सेन्टर व जिला बाल संरक्षण इकाई के सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।