Bhaskar News Agency
Nov 14, 2019
हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक)जनपद न्यायाधीश सैय्यद आफताब हुसैन रिज़वी जी के कुशल निर्देशन में बाल दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन राजकीय संप्रेक्षण गृह हरदोई में किया गया। शिविर की मुख्य अतिथि श्रीमती अलका पांडे अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन हुआ ।श्रीमती अलका पांडे द्वारा बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को विधिक जानकारी दी गयी। प्राधिकरण सचिव श्रीमती सबीहा खातून द्वारा बाल दिवस के अवसर पर विधिक जानकारी देते हुए बताया कि आज के ही दिन हमारे भारत के प्रथम प्रधानमंत्री मा पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म हुआ था और उनको बच्चों के प्रति बहुत लगाव व स्नेह था। जब वे बच्चों के साथ में खेला करते थे तो उन्हें अपनी उम्र का अंदाज ही नहीं रहता थाऔर आप अपने को भी बच्चा समझ लेते थे। शिविर में उपस्थित किशोरों द्वारा भी बाल दिवस के अवसर पर गाना गाकर एक कलाकार के रूप में पेश किया जैसे अंकुर मिश्रा ने “कर चले हम फिदा जान तन साथियों “वाला गाना गाकर एक्टिंग भी की। सज्जाद ने “लगता नहीं दिल मेरा उजड़े दयार में” किसकी बनी है आल में ना पाए दार में ‘”नामक गाना गाया। शादिक अली के द्वारा भी गाना गाया गया साथ ही प्राधिकरण सचिव ने बच्चों की समस्याओं की भी जानकारी ली। इस अवसर पर राजकीय संप्रेक्षण गृह के प्रभारी अधीक्षक श्री वेद प्रकाश व प्रारंभिक निर्धारण समिति के सदस्य गण डॉ राम नारायण मनोचिकित्सक तथा श्रीमती अलका सक्सेना प्रवक्ता श्री बेनी माधव बालिका इंटर कॉलेज हरदोई और किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य गण तथा प्राविधिक स्वयंसेवक सौरभ , वीरेंद्र कुमार सिराज मोहम्मद, दीपचंद ,शैलेंद्र कुमार श्रीमती विनोदिनी तथा कुमारी मोनिका देवी आदि उपस्थित रहे।