बारिस के पानी ने बड़ा दी राहगीरों की मुश्किलें, हाल बेहाल

Bhaskar News Agency

Sep7,2019

फर्रुखाबाद/कमालगंज -(रिषभ गुप्ता) –ब्लाक कमालगंज के ग्राम पंचायत सर्फुद्दीनपुर में बारिश के पानी से ग्राम की सड़कों का बुरा हाल हो गया! गाँव के लोगों का कहना है की आये दिन बारिश की बजह से इस रोड पर आम जनता का अवागमन ठप हो जाता है जिस कारण गाँव की आम जनता का जन -जीवन अस्त व्यस्त हो गया है! ग्रामीणों  का कहना है की ग्राम प्रधान से इस विषय कई बार कहाँ गया लेकिन इस रोड का निर्माण आज तक नहीं कराया गया! लोगों का कहना है की इस रोड की हालत विगत कई वर्षों से जस की तस बनी हुई है! वही ग्राम प्रधान का इस  मामले में  कहना है की यह रोड पी.डब्लू .डी  के अंडर में आती है इस कारण से इसका निर्माण नहीं हो पा रहा है! यहाँ की जनता का कहना है की चुनाव के समय यहाँ कई राज नेता आते है और आश्वाशन देकर चले जाते है मगर इस दुर्दशा में कोई बदलाब नहीं आता है! अब देखना है की इस रोड के अछे दिन कब आयेंगे!