Bhaskar News Agency
Nov 20, 2019
सीतापुर (लक्ष्मीकान्त शुक्ला) रेउसा रात लगभग एक बजे रमेश पुत्र फत्तू निवासी किशोरगंज थाना रेउसा जिला सीतापुर अपने साले की औरत को लेकर लखनऊ से वापस अपनी बोलेरो से आ रहा था रास्ते मे बद्दूपुर जिला बाराबंकी के पास टूरिस्ट बस से भीषण एक्सीडेंट हो गया जिसमें सवार रमेश के ससुराल बसंतापुर रेउसा के 7 लोग व स्वयं चालक रमेश की मौके पर ही मौत हो गई ।