बारात देखने गये युवक को हर्ष फायरिंग में मारी गोली, गंभीर

Bhaskar News Agency

Nov 21, 2019

  • देहात कोतवाली के एक गांव का निवासी युवक घायल।

सुलतानपुर (शिव पांडेय) देहात कोतवाली के असवा गांव का एक युवक घर से पांच सौ मीटर दूरी पर पड़ोस के धनीपुर गांव मे बारात देखने गया जहां हर्ष फायरिंग को लेकर विवाद होने पर वर पक्ष के युवक ने तमंचे से फायर झोंक दिया और युवक को गोली लग गयी। उसे गंभीर हालत मे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

देहात कोतवाली के असवा गांव निवासी राम प्रताप उपाध्याय पड़ोस के गांव धनीपुर चौकी शंभूगंज निवासी लालमनी पांडेय के यहां मोतिगरपुर थाने के बेलहरी गांव से बारात आयी थी। बुधवार की रात द्वाराचार के समय एक युवक तमंचे से फायरिंग कर रहा था जिसको रोकने पर वह राम प्रताप से विवाद करने लगा । विवाद बढने पर वर पक्ष से बारात आऐ युवक ने तमंचे से युवक पर तीन फायर झोंक दिया। एक गोली रामप्रताप उपाध्याय के हाथ मे जा लगी तो हड़कंप मच गया । द्वाराचार के समय ही बारात मे अफरा तफरी व भगदड़ मच गयी । घायल युवक को लोगों ने वाहन से लेकर जिला अस्पताल मे भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है। सीओ लंभुआ विजयमल यादव ने बताया कि मामले मे मुकदमा दर्ज किया गया है