बारहवीं शरीफ के जुलूस ए मोहम्मदी ,तिराहे पर लगी जुलूसों की भारी भीड़

Bhaskar News Agency

Nov 10, 2019

कन्नौज (गुरसहायगंज) तिराहे पर लगी जुलूसों की भारी भीड़ , क्षेत्र के गांव मझपूर्वा बहुत भारी जुलूस निकले ! कई जगहों से इकट्ठे हुए हैं बारहवीं शरीफ के जुलूस ए मोहम्मदी गांव से निकलकर गुरसहायगज पहुंचे बड़ा धाम से मनाया गांव के पूर्व प्रधान हारून अहमद सिद्दीकी भी मौजूद रहे और वर्तमान प्रधान वकील अहमद सिद्दीकी भी मौजूद रहे गुरसहायगज के चेयरमैन साहब धीरेंद्र आर मौजूद रहे चेयरमैन साहब ने शुक्रिया देते हुए चले गए भोले किसी चीज की कोई परेशानी नहीं होना चाहिए चार-पांच गांव से ही खट्टा हुआ है जो जुलूस 12 रबी उल अव्वल के यह जुलूस थे!