Bhaskar News Agency
Oct. 16, 2019
फर्रूखाबाद(सदानंद)- मोहम्मदाबाद विकास क्षेत्र में किसानों की खून पसीने से सीच कर फसल तैयार करने के बाद जब उसे बाजार में ले जाते हैं तो उसका भाव व्यापारी व आढती अपनी इच्छा अनुसार खोलते हैं यही हाल मोहम्मदाबाद की गल्ला मंडी का है किसानों ने बताया जो अभी फसलें तैयार हुई हैं जैसे बाजरा का भाव।।मोहम्मदाबाद में 1400 ₹ से लेकर 1500 तक धान1500से 18:00 ₹ तक जबकि कानपुर का आज का भाव ₹2050 से21000 बाजरा धान 2000 से ₹2500 तक बिक रहा है लेकिन किसान भाई क्या करें उनकी मजबूरी का फायदा आढतीउठा रहे हैं इस समय किसानों को खेत की जुताई खाद व बीज की सख्त जरूरत है और किसानों के पास है भी क्या जब किसानों से पूरा देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को भोजन देता है फिर भी भूखे भेड़िया किसानों के साथ कोई कसर नहीं छोड़ते हैं इतनी लूटमार बाजारों में होती है किसान रो कर रह जाता है अगर बाजरा व धान का सही मूल्य भी नहीं है उसमें भी किसानों पर भाडा पल्लेदारी नगद भुगतान में भी 2% कटौती काटी जाती है किसानों की कोई सुनने वाला नहीं ना कोई देखने वाला है उसका भगवान ने पत्थर का दिल बनाया है चाहे बाढ़ हो या सूखा सब कुछ सहन करने की क्षमता होती है भारत सरकार व राज्य सरकार कुछ भी कहे कुछ भी सोचे पर किसानों का शोषण होने से रूकता दिखाई नहीं देता है हमारे देश का नारा है जय जवान जय किसान तो कहना आसान है उसको निभाना कठिन है किसानों का कहना है कि कोई कुछ भी कहे हमारे हाथमें तो सिर्फ निराशा ही आती है।