Bhaskar News Agency
Nov 29, 2019
लखीमपुर खीरी (मोहम्मद अफजल रजा) सिंगाही खीरी के थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत दलराजपुर के मजरा खैरीगौड़ी में एक सरदार किसान को बाघ ने बनाया निवाला उसकी मौके पर हुई मौत। परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल, बताते चले की एक किसान को उस वक्त बाघ ने अपना शिकार बना लिया जब वह अपने खेत में काम कर रहा था उसी वक्त घात लगाए बाघ ने किसान पर झपट्टा मार कर उसका शिकार कर दिया सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है! इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है!