Bhaskar News Agency
Dec 08,2019
- लखनऊ ट्रामा सेंटर से घर आई सूचना तो मचा कोहराम।
संवादसूत्र भदैंया। बाजार की दुकान से गांव में अपने घर बाईक से जा रही महिला शुक्रवार की रात फिसलकर गिरी तो गंभीर रूप से घायल हो गयी । चिकित्सकों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी है।
देहात कोतवाली के हनुमानगंज गांव निवासी ताहीरुल निशा उर्फ बनारसी 60 पत्नी मो अब्बास हनुमानगंज बाजार मे अपनी दुकान से शुक्रवार की देर शाम घर जा रही थी । हनुमानगंज शंभूगंज रोड पर खस्ताहाल सड़क पर गिरकर वह गंभीर रूप से घायल हो गयी तथा उसके सिर मे गंभीर चोटें आ गयी । परिवारीजन महिला को पहले निजी चिकित्सक फिर जिला अस्पताल मे भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख महिला को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया । शनिवार की देर शाम इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी यह खबर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया।