Bhaskar News Agency
Nov 29, 2019
सीतापुर (विमलेश मिश्रा)तंबोर क्षेत्र में किसी वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की बीती रात मौत हो गई। दोनों युवक तंबौर इलाके के नरना गांव में धनुष यज्ञ मेले में गए थे।
मेले में लहरपुर के निबिया गांव निवासी कलाकार ललित (22) पुत्र बांके, शाहजहांपुर के सेहरामऊ इलाके के मिरगापुर निवासी एक महिला कलाकार के पति नारायण (24) पुत्र रामबाबू शामिल होने गए थे।
वहां से बुधवार रात बाइक से तंबौर जा रहे थे। इसी बीच तंबौर-रेउसा मार्ग पर श्रीराम धर्म कांटे के निकट किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इससे दोनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों लोगों को सीएचसी तंबौर पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। एसओ अमित भदौरिया का कहना है कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।