बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली

Bhaskar News Agency

Oct 08, 2019

कन्नौज-  जिले के छिबरामऊ इलाके में झांकी देखने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक युवक की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। एक दर्जन लोग घायल हो गए। आधा दर्जन युवकों को गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा के लिए रेफर कर दिया गया है, जहां दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

जिले के गणपतपुर के लोग दो ट्रैक्टरों पर सवार होकर ग्राम पिडारीखेड़ा रोहलिन थाना तालग्राम में झंडा चढ़ाने आए थे। यहां से झंडा चढ़ाने के बाद वह छिबरामऊ झांकी देखकर अपने गांव जा रहे थे कि तभी करमुल्लापुर के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में गिर कर पलट गई।