बाइक सवारों ने युवक को मारपीट कर लूटा, ग्रामीणों ने लुटेरों को दबोचा

Bhaskar News Agency

Oct. 24, 2019

फर्रुखाबाद कमालगंज- (ऋषभ गुप्ता)थाना कमालगंज के अंतर्गत ग्राम उदी नगला निवासी लुटेरे सौरभ पुत्र देवेंद्र को पकड़कर थाना पुलिस के हवाले किया गया। ग्राम देवराज पुर निवासी शाकिर अहमद पुत्र गफ्फार कमालगंज में कारखाने को बंद कर बाइक से सायं घर जा रहे थे जब वह ग्राम गौसपुर खन्नी बाबा की मजार से गुजर रहे थे वहां घात लगाए तीन युवकों ने धक्का मारकर बाइक गिरा दी और सारिक से 5 हजार रुपये व स्मार्ट फोन छीन लिया। लूट के दौरान एक लुटेरे की चप्पल वही छूट गई पीड़ित शारिक घटनास्थल पर ही मौजूद थे थोड़ी देर बाद लुटेरे वापस चप्पल लेने वहां पहुंचे। उसी समय शारिक ने ग्रामीणों की मदद से लुटेरे सौरभ को पकड़ लिया और उसे थाना पुलिस के हवाले कर दिया सौरभ ने पुलिस को बताया की लूट की वारदात में ग्राम बिचपुरी निवासी भानु और विकास साथ में थे जो पकड़े जाने के भय से भाग गए।