बाइक पर बैठा था सांप और जनाब घूमाते रहे बाजार, जब चालक ने देखा तो उड़ गए होश

Bhaskar News Agency

Nov 01, 2019

कन्नौज (के.पी सिंह) पलिया बूंचपुर में एक ऐसा वाकया हुआ जिसने सबके होश उड़ा दिए। बाइक चालकर आया व्यक्ति बाइक में हवा डलवा ही रहा था कि उसकी नजर हैंडल पर बैठे काले सांप पर पड़ी। यह देखकर उसके होश उड़ गए। वह समझ ही नहीं पाया कि सांप कबसे उसकी बाइक पर सवार था वह बाजार होते हुए कई किलोमीटर तक बाइक चला चुका था। दरअसल, क्षेत्र निवासी रज्जन पुत्र रामेंद्र कुमार बाइक से नगर में किसी काम से आए थे। यह पूर्वी बाईपास पर हवा डलवाने लगे। तभी एक युवक को बाइक में सांप दिखाई दिया। इससे रज्जन बाइक छोड़ कर भाग गए। शोर सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। युवकों ने बाइक से सांप को निकालने के प्रयास शुरू किए। डरते-डरते अकरम मिस्त्री ने सीट खोलकर सांप को बाहर निकाला। इससे अफरा-तफरी मच गई। कुछ युवकों ने सांप को पीटकर मार डाला।