Bhaskar News Agency
Sep 02, 2019
जयपुर- मोती डूंगरी रोड स्थित लोधों के मोहल्ले में रविवार रात करीब 11 बजे बाइक खड़ी करने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। मामूली झगड़े में कुछ ही देर में दो पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों की तरफ से छतों से जमकर पथराव हुआ। इस दौरान किसी ने मोहल्ले की बिजली सप्लाई भी बंद कर दी। करीब 15 मिनट तक दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस भी एकबारगी पथराव के आगे बैकफुट पर आ गई। बाद में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता मंगवाकर मोहल्ले में घुसे। पथराव में एक युवक के सिर में चोट लगी है। साथ ही मोहल्ले में खड़ी कई बाइकें व ऑटो क्षतिग्रस्त हो गए। इससे पहले 11 अगस्त से अब तक शहर में चार बार पथराव की घटनाएं हो चुकी हैं।
पथराव शुरू होते ही बिजली सप्लाई बंद कर दी गई
मामले के अनुसार लोधों के चौक में किराने की दुकान करने वाले पूनम की दूसरे पक्ष के युवक से बाइक खड़ी करने की बात को लेकर विवाद हो गया। करीब पांच मिनट तक दोनों आपस में झगड़ा करते रहे। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से काफी लोग आ गए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। एक पक्ष की ओर से पथराव शुरू हाेते ही दूसरे ने भी छतों से पथराव करना शुरू कर दिया। पथराव शुरू होते ही बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। जिससे अंधेरे में चीख पुकार मच गई। पथराव की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और भारी जाब्ता तैनात किया।