बाइक और ट्रैक्टर की आमने सामने टक्कर बच्चा बुरी तरह हुआ घायल

Bhaskar News Agency

Oct 29, 2019

फर्रुखाबाद संवाददाता( रवि कुमार )थाना शमशाबाद के पास पोस्ट रोशनाबाद ग्राम सुतारिया का एक युवक भैया दूज कराने के लिए अपनी ससुराल जा रहा था तभी अचानक ट्रैक्टर आ गया और अभिनेश बाइक चला रहा था उसके सामने टक्कर मार दी तभी गंभीर हालत में अभिनेश का बेटा गंभीर तरह और से घायल और अपने बेटे को रोशनाबाद मैं उसका ट्रीटमेंट कराया और ट्रैक्टर चालक मौके से हुआ फ़रार।