Bhaskar News Agency
Sep 24, 2019
फर्रुखाबाद / शमशाबाद (सिराजुद्दीन 4695)- कायमगंज की तरफ जा रही बाइक तीलियों के निकट बुढ़िया पर हुआ भयंकर एक्सीडेंट कोई जोक जो बाइक का इमेज की तरफ जा रही थी उस बाइक पर एक युवक जो गाड़ी चला रहा था उस पर दो महिलाएं बैठी थी, उसी युवक के अधिक चोट आने पर उसे सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, और महिलाओं के कुछ हल्की हाथ में चोट आई जिससे उनको घर पहुंचा दिया गया, जिस युवक के चोट लगी थी उस युवक का नाम लियाकत अली था, अहमदगंज के निकट मौलागंज के रहने वाले थे, जिस बाइक से टक्कर हुई वह युवक अलीगंज का रहने वाला था, उसी युवक का नाम रामनिवास था, वह अपने भाई की ससुराल से घर वापस जा रहा था, जब उस युवक को देखा तो वह बहुत ही नशे में था, जिस कारण नशे की हालत में उस पर बाइक संभल ना सकी, कुछ ही देर बाद वहां पर पुलिस भी जा पहुंची, और उन्होंने उससे पूछताछ करके उसके फोन से घर वालों को खबर करके बता दिया, जिससे कुछ देर बाद उनके घर वाले वहां पर आ पहुंचे, यह घटना रात के 9:00 बजे हुई थी, और इस घटना की जानकारी की जा रही है, ( सिराजुद्दीन 4695)