Bhaskar News Agency
Nov 01, 2019
फर्रुखाबाद (के.पी सिंह) बरेली-इटावा राजमार्ग पर निबिया चौराहे के बाद दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसमें मामा-भांजे समेत चार लोग घायल हो गए। एक बाइक सवार तो मौके से चुटहिल अवस्था में चले गए। दो घायलों को पुलिस ने लोहिया पहुंचाया, जहां एक की हालत गंभीर है। राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव राजपुर निवासी सुधीर (30) अपने मामा शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद थाने के गांव रामपुर वैन निवासी नंदकिशोर (45) पुत्र प्रसादी के साथ बाइक से आवास विकास के अस्पताल में भर्ती पिता अवधेश को देखने आ रहे थे। बिना हेलमेट के बाइक चला रहे सुधीर को निबिया चौराहे पर एक बाइक ने सामने से टक्कर मार दी।
इससे मामा-भांजे घायल हो गए। घटना के बाद एक बाइक सवार तो मौके से भाग गए, जबकि वहां से गुजर रही यूपी 100 पुलिस ने अपनी गाड़ी से मामा-भांजे को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। वहां सुधीर की हालत गंभीर बताई जा रही है।