बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में तीन गंभीर घायल

Bhaskar News Agency

Sep -21, 2019

फर्रुखाबाद /कायमगंज ( रवि कुमार राजपूत4703)-  कायमगंज बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में तीन गंभीर घायल हो गए राहगीरों द्वारा तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से गंभीर घायलों को रेफर कर दिया गया पड़ोसी जनपद एटा के थाना के नया गांव निवासी उदय प्रताप पुत्र रामवीर आज अपने बच्चों सहित गांव जा रहे थे तभी कायमगंज अलीगंज मार्ग पर अल्लापुर मोड़ के पास सामने से आ रहे बाइक सवार सचिन पुत्र विजेंद्र सिंह निरू पुर थाना राजा का रामपुर (एटा) से जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिससे उदय प्रताप बा उनका डेढ़ वर्षीय पुत्र आयुष गंभीर घायल हो गया तथा बाइक सवार सचिन को काफी चोटें आई राहगीरों को मत मदद से तीनों घायलों को सीएससी कायमगंज लाया गया जहां प्रथम उच्च उपचार के बाद फर्रुखाबाद रेफर कर दिया गया!