बाइकों की आमने सामने हुई टक्कर एक की मौके पर हुई मौत दूसरा लखनऊ रिफर

Bhaskar News Agency

Nov 19, 2019

सीतापुर (लक्ष्मीकांत शुक्ला) रेउसा क्षेत्र के अंतर्गत कल देर रात्री  रेउसा तंबौर मार्ग पर बम्भनवा के पास दो बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें गौहनिया निवासी राजवंत जो कि कोटेदार का भाई है कि मौके पर ही मौत हो गई तथा दूसरे व्यक्ति रहमत पुत्र वारिस निवासी फर खरहरा को गंभीर चोटें आई जिसको रेउसा सी एस सी में ले जाया गया जंहा डाक्टरो ने नाजुक हालत को देखते हुए लखनऊ रिफर कर दिया।