नादेड- संजय कुमार (नादेड)अरळी गांव के किसान खेत को जाते समय बांध को अचानक जादा पानी आने से बाप बेटे की मौत हो गयी.
रात मे जादा बारीस होने के कारण नाला बह रहा था।मगर पानी का अंदाज न लग सका इस कारण शेख शादुल उम्र (45) और मेहराज शादुल उमर (17) इन दो बाप बेटे का पानी मे बह जाने से आरली गांव मे घौफ का माहौल छा गया है। व गांव में शोक मनाया जा रहा है।