बहनोई ने साले को पीटा एनसीआर दर्ज

Bhaskar News Agency

Nov 19, 2019

फर्रुखाबाद/नवाबगंज(संजीव कश्यप)- कानपुर देहात के थाना रसूलाबाद के गांव रामपुर निवासी अजीत कुमार ने अपने बहनोई सुभाष निवासी गांव चित्राभौजी थाना नवाबगंज के खिलाफ एनसीआर दर्ज कराई है जिसमें उसने कहा कि वह मैं वहन मिलने अपने जीजा के घर आया था जीजा ने उसके साथ अभद्रता की तथा जब उसने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर दी जिससे वह घायल हो गया!