Bashkar News Agency
Sep 10, 2019
फर्रुखाबाद संबाददाता (रवि कुमार)- फर्रुखाबाद कायमगंज मार्ग मबेशी बाजार के पास एक बस अनयंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी जिससे बस में सवार कई यात्री बुरी तरह से घायल हो गये वहां मौजूद लोगों ने बताया की बस में सवार यात्री दिवियापुर से पटियाली गये थे लौटते वक्त यह घटना तब हुयी जब यह लोग वापस पटियाली से दिवियापुर वापस जा रही थी तबी अचानक बस अनियत्रित होकर पेट से टकरा गयी घटना स्थल पर पहुची पुलिस ने बताया की घायलों को उपचार के लिए लोहिया अस्पताल भेज दिया गया है व घटना होने पर कंडेक्टर व ड्राईवर फरार हो गये वंहा के ग्रामीणों ने घायलों को बस से निकला !