Bhaskar News Agency
Nov 02, 2019
हरदोई (लक्ष्मीकान्त पाठक) लोनार कोतवाली क्षेत्र के बावन शारदा नहर और सरांय के मध्य पटरी पर एक करीब 32 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला | शारदा नहर पटरी के किनारे पड़े युवक के शव को सुबह तड़के टहलने वालों लोगों ने देखा तो 100 नंबर पुलिस, स्थानीय बावन चौकी पुलिस और लोनार प्रभारी निरीक्षक को इसके बारे में सूचना दी | सूचना पर बावन चौकी प्रभारी संजय शर्मा, प्रभारी निरीक्षक लोनार राजेश कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे |जब पुलिस ने मृत अवस्था में पड़े युवक की पैंट की तलाशी ली तो उसमें आधार कार्ड मिला, जिससे युवक की शिनाख्त शिवनंदन सिंह पुत्र शत्रुघ्न सिंह सांडी थाना क्षेत्र मदारा बघराई के रुप में हुई |
प्रभारी निरीक्षक लोनार ने उक्त व्यक्ति के गांव में सूचना दी | सूचना पाकर परिजन रोते बिलखते शव के पास पहुंचे |परिजनों ने बताया कि शिवनंदन 03 भाइयों में दूसरे नंबर पर है, और शिवनंदन सेंट जेम्स कॉलेज हरदोई में अपने भाई बस ड्राइवर बृजनंदन के साथ कंडक्टर के रुप में कार्यरत था | पिता शत्रुघ्न सिंह व परिजनों ने बताया कि हरदोई में ही कार्य करने की वजह से शिवनंदन हरिनाम सिंह कोठी में कमरा लेकर निवास करता था |
शिवनंदन के परिजनों के अनुसार शाम को 08 बजे फोन आया, वह बाहर गया उसके 10 मिनट बाद वापस आ गया |दूसरी बार करीब 8:15 पर फोन आने के बाद शिवनंदन दोस्तों के साथ जाने की बात कहकर कमरे से चला गया | फिर उसका पता नहीं हम लोग उसकी खोजबीन कर रहे थे, सुबह करीब 8:30 पर प्रधान द्वारा मृत्यु की सूचना मिली |परिजनों ने हत्याकर शव फेंके जाने का आरोप लगाया | पिता शत्रुघ्न ने कहा कि किसी ने मेरे बेटे की बेरहमी से हत्याकर शव नहर किनारे फेंक दिया | जिससे किसी को कुछ पता न चल पाये |
वही शव देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था किसी ने देर रात मारपीट कर प्लास्टिक टाई से गला दबाकर हत्या कर दी, जिससे मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी साफ दिख रहे है | और मारकर फेंकने वालों ने यह अंदाजा लगाया कि नहर में पानी होगा, उसी में शव को बहा देंगे जिससे शव का कोई कुछ पता नहीं लगा पायेगा | शारदा नहर में पानी न होने की वजह से मारने वाले लोग डरकर मृतक के शव को बावन शारदा नहर पुल और सरांय के बीच में फेंककर भाग गये |फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर नमूने भरे |इस सम्बन्ध में जब प्रभारी निरीक्षक लोनार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जांचकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी ।