Bhaskar News Agency
Nov 06, 2019
हरदोई (अतुल सिंह चौहान) बिना परमिट चल रहीं डबल डेकर बसों को एआरटीओ और एआरएम रोडवेज के द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर सीज किया गया है।जिस दौरान उसकी सवारियों को सरकारी रोडवेज की बसों से उनके गंतव्य स्थान तक भेजा गया। एआरटीओ दीपक शाह एआरएम रोडवेज आरबी यादव को सूचना मिली कि एक डबल डेकर बस बावन कस्बे से तथा दूसरी डबल डेकर बस जगदीशपुर कस्बे से सवारियों को भरकर दिल्ली के लिये निकल रही है। जिसके बाद एआरटीओ और एआरएम ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाकर पकड़ लिया और दोनों बसों को सीज कर दिया। दोनों बसों में मौजूद सवारियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुचाने के लिये उनको सरकारी रोडवेज की बसों से भेजा गया।