Bhaskar News Agency
Oct 27, 2019
एटा (विश्व प्रताप सिंह) एटा जनपद के असतपुर गांव के वीर सपूत सनोज यादव बर्फ में दबने के कारण शहीद हो गए ! बताते चले की शहीद का पार्थिव शारीर कल दिनांक 26 अक्टूबर को अपने पैतृक गांव असतपुर पहुचाया गया ! शहीद का पार्थिव शारीर गाँव पहुचते ही कोहराम मच गया जिसके बाद सनोज यादव का अंतिम संस्कार किया गया! लोगों के बताने के अनुसार सनोज यादव लेह लद्दाख में तैनात था! सनोज यादव की सर के पिछले हिस्से में चोट लगने से खून जाम होने के कारण जवान की मृतु हो गयी ! लोगों ने बताया कि जवान सनोज यादव के दो मासूम बेटे हैं एक 2 साल का दूसरा 5 साल का है शहीद की पत्नी प्रीति यादव जीजीआईसी राजा के रामपुर में अध्यापिका है सनोज यादव थाना राजा का रामपुर ग्राम असतपुर के रहने वाले थे!