Bhaskar News Agency
Nov 05, 2019
लखीमपुर खीरी(मोहम्मद अफजल रजा ) गोला थाना व कस्बा के मोहल्ला मुन्नू गंज वार्ड नंबर 21 बरकाती मस्जिद स्थित के पास से तीन नाबालिक बच्चे संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए,
परिजनों की माने तो बच्चे कल स्कूल से छुट्टी के बाद घर वापस आए और खाना खाकर घर के बाहर खेलने लगे मगर कुछ समय के बाद बच्चे उन्हें नहीं दिखे जिस पर परिवार वालों ने उन्हें अपने आसपास तथा संभावित जगह पर तलाश किया मगर बच्चों का कोई पता नहीं चल सका,
वहीं अब परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, तथा बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट गोला थाने में लिखवाई है,
गुमशुदा हुए बच्चों का नाम और उम्र इस प्रकार है
1=मोहम्मद हुजैफ,उम्र15,वर्ष
2=मोहम्मद कैफ, उम्र,12वर्ष
3=ओमकार, उम्र13वर्ष
आप सभी से निवेदन है कि इन बच्चों के बारे में जिसको जानकारी मिले तुरंत गोला थाना प्रभारी निरीक्षक के मोबाइल नंबर पर संपर्क करें।
संपर्क सूत्र=+919454403780
आप सभी से निवेदन है कि सभी लोग इस मैसेज को आगे बढ़ाएं और बच्चों को मां-बाप से मिलाने में अपना योगदान दें