बन्दरो ने किया हमला व्रद्ध महिला हुई घायल

Bhaskar News Agency

Sep 18, 2019

फर्रुखाबाद/कमालगंज(आशीष कुमार)- ब्लाक कमालगंज  क्षेत्र के अंतर्गत लौग श्री 62 निवासी ग्राम पकरिया दिन में पानी बरसने के कारण छत पड़ी चारपाई उठाने गई उसी समय नीम पर बैठे दो तीन बन्दरो ने उन पर हमला कर दिया जिससे महिला छत पर गिर पड़ी औऱ बन्दरो ने काट भी लिया जससे उनकी हालत बिगड़ गई जिसके बाद घर के अन्य लोगो ने जाकर उनको बचाया और उन्हें प्राईवेट अस्पताल भेजा गया गया लोगो ने आवारा बन्दरो को पकड़वाने के लिये बन विभाग अधिकारी से अपील की है ।