Bhaskar News Agency
Nov 04, 2019
- कोतवाली देहात के रामपुर मझलेगांव की घटना।
सुलतानपुर(शिव पांडेय) कोतवाली देहात के रामपुर मझलेगांव मे मंगलवार की रात बदमाशों ने घर में धावा बोलकर महिला को पीटकर घायल कर दिया तथा घर मे रखी नगदी व सामान तथा बक्सा लेकर चम्पत हो गये।पीडिता की तहरीर पर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
कोतवाली देहात के मझिलेगांव ग्राम पंचायत के रामपुर गांव हीरावती दूबे अपने घर में रात मे सोई थी। हीरावती के पति त्रिभुवन दूबे दिल्ली में नौकरी करते हैं।मंगलवार की रात बदमाश त्रिभुवन दूबे के घर मे छत के पास बने रोशनदान के सहारे छत पर पहुंच गये तथा छत की सीढी से घर में अंदर घुसकर बदमाशों ने घर में अकेली सो रही महिला हीरावती के गहने छीनने लगे। महिला ने विरोध कर गुहार लगाया तो बदमाशों ने उसे पीटकर घायल कर दिया तथा उसका मोबाइल फोन छीन लिए। बदमाश घर में रखा लोहे का बक्सा उठा ले गए जिसमे दस हजार रुपये नगद तथा कपड़े व कुछ जेवरात भी थे।सुबह लोहे का बक्सा व उसमे रखा कपड़ा एक खेत मे बिखरा मिला। महिला की गुहार पर बदमाशों ने घायल महिला को घर में घर में बंद कर भागने लगे । आवाज सुनकर पहुंचे आस पास के ग्रामीणों ने बदमाशों को दौड़ाया लेकिन वे अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।बदमाशों ने घटना से पहले हीरावती के पडोसियों जगन्नाथ दूबे व रामफेर दूबे के घर के दरवाजे को साड़ी व रस्सी से बांधकर बाहर जल रहे बल्बो को निकाल कर अंधेरा कर दिया तब इस घटना को अंजाम दिया।महिला की सूचना पर पहुंची बाइक यूपी 112 के सिपाही रोहित सोनी व अच्छे लाल ने मौके पर छानबीन की। घटनास्थल पर पहुंचे देहात कोतवाल शरद कुमार ने बताया कि पीडिता की तहरीर पर थाने मे मुकदमा दर्ज कर आगे की कारवायी व जांच की जा रही है।