Bhaskar News Agency
Sep 13, 2019
फर्रुखाबाद/शमशाबाद (रवि कुमार)- ब्लॉक शमशाबाद के अंतर्गत ग्राम व पोस्ट रोशनाबाद में बाद में विगत सालों से बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है गणेश महोत्सव आज गणेश महोत्सव के बाद भगवान जी का विसर्जन कार्यक्रम किया गया जिसमे आस पास के भक्तों की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी और गाजे बाजे के साथ विघ्नहर्ता को विदा किया गया इस आयोजन में मुख्य भूमिका निभा रहे राकेश भारद्वाज इनका पुत्र प्रवीण भारद्वाज इनके सहयोग देने वाले दीपक भारद्वाज मोहित भारद्वाज अनमोल भारद्वाज हर्ष भारद्वाज सभी गांव वालों ने इस आयोजन को सफल बनाया