Bhaskar News Agency
Sep 13, 2019
फर्रुखाबाद/कमालगंज (आदेश)- जिला फर्रुखाबाद का विकास खंड कमालगंज के अदमापुर गांव क्षेत्र में भीषण बारिश होने से स्कूल परिसर एवं उसके रास्ते पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई ग्रामीणों द्वारा प्रधान से शिकायत करने पर कोई कार्रवाई न होने से आक्रोश दिखाई पड़ रहा है बच्चों को स्कूल आने जाने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है कच्चा रास्ता होने के कारण बच्चे फिसल जाते हैं पढ़ने के बजाय उन्हें स्कूल से घर वापस आना पड़ता है सबका साथ सबका विकास नारे कि किस तरह अनदेखी की जा रही है क्या सरकार का यही विकास है!