बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं मार्ग दर्शन देने में अध्यापकों की अहम भूमिका होती है:- जिलाधिकारी

Bhaskar News Agency

Nov 14, 2019

हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक)आज बाल दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग की ओर से स्थानीय रसखान पे्रक्षागृह में आयोजित भव्य कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक रजनी तिवारी, विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू, विधायक प्रभास कुमार, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष अलका गुप्ता एवं जिलाधिकारी पुलकित खरे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह ने उपस्थित बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में जिलाधिकारी के निर्देशन में विद्यालयों का कायाकल्प हो रहा है और शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित बच्चों को बाल दिवस की ह्ादिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं मार्ग दर्शन देने में अध्यापकों की अहम भूमिका होती है इस लिए सभी अध्यापकों को अपनी गरिमा को ध्यान में रखते हुए बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता एवं खेलकूद आदि पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा, दहेज प्रथा, पर्यावरण संरक्षण, भू्रण हत्या, स्वच्छ भारत आदि विषयों पर प्रत्येक विद्यालयों द्वारा कुल 38 नाटक प्रस्तुत किये गये, नाटक मंचन का उपस्थित अतिथियों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा कर बच्चों की सराहना की गयी।
बेसिक शिक्षा हरदोई की नवाचारी प्रस्तुति के रूप में जिला स्तरीय पत्रिका सोपान का विमोचन जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी द्वारा किया गया। पत्रिका में नवाचारी अध्यापकों द्वारा किये गये विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों के साथ साथ राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर जनपद का सम्मान बढ़ाने वाले शिक्षकों को भी स्थान दिया गया।
इस अवसर पर शासन की मंशानुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हमेन्त राव को जनपद में शैक्षिक गतिविधियों को लागू कराने एवं सत्र में कार्यक्रमों को शतप्रतिशत लागू कराने हेतु मा0 जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, साथ ही पत्रिका के सफल सम्पादन हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी डा0 प्रकाश यादव एवं सहायक अध्यापक मनीष मिश्रा को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जनपद डिजिटलीकरण की ओर दो कदम आगे बढ़ाते हुए बेसिक शिक्षा परिवार की एक फेसबुक पेज एवं यू टूयूब चैनल का भी उद्घाटन किया गया। जिसके माध्यम से विभिन्न विकास खण्डों में शिक्षा विभाग में हो रहे नवाचारी गतिविधियों को राष्ट्रीय स्तर पर स्थान मिलेगा। जिलाधिकारी की विशेष पहल के आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अध्यापकों की एक सुपर 100 की लांचिग की गयी, इसमें शामिल अध्यापक/अध्यापिका विभिन्न विकास खण्डों के विद्यालयों में जाकर शैक्षिक सपोट करेगें जिससे निश्चय ही शिक्षा के क्षेत्र में बूम आयेगा। जिसकी विस्तृत कार्य योजना तैयार कर ली गयी है। विधायक प्रभास कुमार, माधवेन्द्र प्रताप सिंह की पहल पर विधायक रजनी तिवारी द्वारा अपने विकास खण्ड के समस्त विद्यालयों को फर्नीचर देने की घोषणा मंच से की गयी।
इस अवसर पर 2019-20 हेतु स्वेटर वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी द्वारा मौजूद छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित कर किया गया। कार्यक्रम में नगर मजिस्टेªेट गजेन्द्र कुमार, उप कृषि निदेशक डा0 आशुतोष कुमार मिश्रा, अधिशासी अधिकारी जल निगम, जिला कृषि अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम तथा भारी संख्या में शिक्षक/शिक्षकाएं व बच्चें आदि मौजूद रहें।