Bhaskar News Agency
Sep 23, 2019
फर्रूखाबाद (पंकज कुमार 4687)- ब्लाक शमशाबाद के अंतर्गत ग्राम व पोस्ट रामापुर जस्सू में प्राथमिक विद्यालय में जो हेडपंप लगा है वह 2 फुट की गली में लगा हुआ है साथ ही गली के अंदर सफाई नाम की कोई भी व्यवस्था नही दिख रही हैं , स्कूल में बच्चों की संख्या 115 है प्रशासन की ओर से उठाया जा रहा है बच्चों को पानी पीने में दिक्कत हो रही है। जब सच जान कर इसके खिलाफ आवाज उठाई तो उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है । यहां तक कि उन्होंने जब डीएम मोनिका रानी से इस समस्या का समाधान करने का बोला तो कोई एक्शन नहीं उठाया गया। अब देखना यह है कि कोई कार्रवाई नही हो रही है ।