बच्चे का गुप्तांग काटने का किया प्रयास, सीएचसी में चल रहा उपचार

Bhaskar News Agency

Oct 2, 2019

फर्रुखाबाद (रवि कुमार राजपूत4703) ब्लॉक शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव छिछोनापुर के सुभाष चंद्र का 10 वर्षीय पुत्र अंश शाम 6:00 बजे साइकिल लेकर घर से निकला था गांव के ही राजेश 14 वर्ष पुत्र साधू बाहर खेल रहा था साइकिल चलाने निकले अंश से साइकिल मांगी जिस पर अंश ने साइकिल देने को मना कर दिया। उसी समय साधु ने अंश के लिंग को दरांती से काटने का प्रयास किया। रोते  हुए घर पहुंचे अंश ने सारी जानकारी सुनाई , घरवालों ने डायल 100 पर सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस चालक श्याम लाल बाजपेई हेड कांस्टेबल इंद्रदेव सिंह भदौरिया कांस्टेबल जितेंद्र सिंह ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद में भर्ती कराया। जहां समाचार लिखे जाने तक उपचार जारी था।