बकरियों की चोरी करने आए बदमाशों ने युवक को मारी

Bhaskar News Agency

Nov 03, 2019

मोहम्मदाबाद (सदानंद शर्मा) मेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम नगला उमराय में छप्पर में बंदी बकरियों के पास प्रकाश पाल व अवधेश उर्फ नन्नू दोनों भाई बकरियों के पास लेटे थे। तभी अल्टो से बदमाश आ गए और अपनी गाड़ी खड़ी कर बकरियों को लादने लगे।उसी समय अवधेश उर्फ नन्नकू की आंखें खुल गई ।और चिल्लाने लगा ।जैसे ही गांव वालों के कानों में आवाज पड़ी वैसे ही गांव वाले जब तक आए तब तक उन बदमाशों ने तीन बकरियां लादकर और फायर करते हुए फरार हो गए बदमाशों की गोली अवधेश उर्फ ननुकू के हाथ में लगने से घायल हो गए यह घटना लगभग रात 2:30 की है उसी समय गांव वालों ने यूपी 100 पर फोन किया तो पुलिस मौके पर पहुंची जब 100 नंबर की पुलिस ने देखा कि युवक के गोली लगी हुई है।तभी थाना प्रभारी को फोन किया।और तभी हलका इंचार्ज ने मौके पर जाकर मुआयना करने के तुरंत अवधेश को लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद भेज दिया हल्का इंचार्ज दरोगा ने जल्दी ही बदमाशों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया!