Bhaskar News Agency
Oct.06, 21019
हरदोई(लक्ष्मी कान्त पाठक)लगातार सोशल मीडिया पर किसी न किसी पर अभद्र टिप्पणी किए जाने की बातें सामने आती रही आज अखिलेश कुमार शुक्ला ने अपने फेसबुक अकाउंट से पूर्व मंत्री नरेश अग्रवाल को कुख्यात हत्यारा बताते हुए पोस्ट शेयर की इससे नाराज नरेश अग्रवाल के समर्थकों ने आज कोतवाली शहर में जाकर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की समर्थक अमित शर्मा द्वारा दी गई एप्लीकेशन में कहा गया कि पूर्व मंत्री नरेश अग्रवाल को फेसबुक अकाउंट से अभद्र टिप्पणी की गई कुख्यात हत्यारा बताते हुए लांछन लगाया गया है उन्होंने बताया कि राजनीतिक छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा जाए।