फेसबुक पर पीएम व संघ को भला बुरा कहने पर दरोगा निलंबित

Bhaskr News Agency

Nov 25, 2019

सुल्तानपुर (शिव पांडेय) सोसल मीडिया पर भाजपा को दोगला पार्टी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को राष्ट्रीय सुलभ शौचालय बताने वाले कादीपुर कोतवाली के दरोगा आनन्द कुमार को पुलिस अधीक्षक ने निलम्बित कर दिया ।

सोसल मीडिया के जरिऐ लोगो पर कारवायी करने वाली पुलिस खुद ही इसके जाल मे फंस गयी है।सोसल मीडिया गलत काम करने पर परेशानी का सबब भी बनता जा रहा है कादीपुर थाने मे तैनात दरोगा इसी का शिकार हो निलंबित किया गया तो लोग मित्र पुलिस का एक यह चेहरा भी देख सके।बीते 15 अक्तूबर को कादीपुर कोतवाली के दरोगा आनन्द कुमार गौतम ने पटेल चौक के पास ड्यूटी पर अपनी तैनाती के दौरान भाजपा नेता सर्वेष सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह को बुलाकर मारे पीटे थे जिसमें दोनो पक्षो में काफी झड़प भी हुयी ।इस घटना की शिकायत भाजपा पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक से किया पर कोई कार्यवाही नहीं हुई थी ।जिसके बाद भाजपा नेताओं व पदाधिकारियों ने दरोगा आनन्द गौतम की गन्दी मानसिकता से लवरेज फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा संगठन तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खिलाफ गन्दी टिप्पणी का हवाला देकर शिकायत किया ।शिकायत जांच मे सही पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने उक्त दरोगा को आज निलंबित कर कारवायी की तो यह बात तेजी से फैल रही है।