Bhaskar News Agency
Sep 17, 2019
फर्रुखाबाद (भाई लाल)- ग्राम के लोग देख रहे हैं आवासों की 5 वर्षों से राह मगर उन्हें अभी तक नहीं दिखाई दिया अपना मकान, प्रधानमंत्री आवास ग्राम पंचायत अहमदगंज के ही फुलवारी लाल लगभग 4 वर्षों से एक झोपड़ी में रहते है जोकि ग्राम प्रधान से कई बार आवास के लिए कह चुके है मगर कहने से भी आवास नहीं दिलाया। मगर फुलवारी लाल ने भी अभी उम्मीद नही छोड़ी है और फुलवारी लाल का कहना है की हम भी देखते है कैसे नही आएंगे मेरे अच्छे दिन। अब देखना यह है कि इस व्यक्ति उम्मीद पर सरकार व प्रशासन कंहा तक इसका साथ देता है ।