Bhaskar News Agency
Nov 19, 2019
फर्रुखाबाद/नवाबगंज(संजीव कश्यप)- नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव गढ़िया बबुरारा में 30 सितंबर को पुरानी रंजिश में दो पक्षों में जवाबी फायरिंग हुई थी जिसमें दोनों पक्षों से लोग घायल हुए थे इस कारण पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर जवाबी रिपोर्ट दर्ज की थी पुलिस ने एक पक्ष के आरोपी प्रमोद राजीव व अजब सिंह कि मुखबिर की सूचना पर बीते दिन मंझना चौराहे के पास गिरफ्तार कर लिया है!