फसल अवशेष जलाये जाने की घटनाओं की रोकथाम हेतु सेल का गठन:- जिलाधिकारी

Bhaskar News Agency

Oct. 10, 2019
हरदोई(लक्ष्मी कान्त पाठक) जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया है कि खरीफ मौसम में फसल अवशेष जलाये जाने से उत्पन्न हो रहे प्रदूषण की रोकथाम हेतु मा0 राष्ट्रीय हरित अधिकरण के तहत जनपद स्तर पर एक सेल का गठन करते हुए प्रत्येक दिन अनुश्रवण किये जाने के निर्देश/निर्णय गठित समिति को दिये है। उन्होने बताया कि समिति में अपर जिलाधिकारी अध्यक्ष, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी/पश्चिमी, उप निदेशक कृषि, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कृषि अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी तथा क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी नामित किया गया है।
उन्होने कहा कि गठित सेल धान कटने के समय से लेकर रबी में गेहूं बुवाई तक प्रतिदिन फसल अवशेष जलाने की घटनााओं एवं इसकी रोकथाम के लिए की गयी कार्यवाही की समीक्षा करते हुए प्रत्येक दिन रिपोर्ट भेजेगें और अवशेष जलाने की रोकथाम तथा दुष्परिणामों के सम्बन्ध में लोगों में जागरूता फैलाने के लिए प्रचार प्रसार के माध्यम से संबंधित विभागों के अलावा जिले के विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं द्वारा जन जागरण अभियान चलाकर रैली आदि के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करेगें।