फर्रुखाबाद से भोगांव के बीच कालिंद्री एक्सप्रेस का स्टॉप ना होने से यात्रियों का सफर हुआ महंगा

Bhaskar News Agency

Oct. 12, 2019

फर्रूखाबाद /मोहम्मदाबाद (सदानंद) कानपुर से फर्रुखाबाद मैनपुरी के रास्ते भिवानी को जाने वाली कालिंद्री एक्सप्रेस का फर्रुखाबाद से भोगांव के बीच कोई स्टाफ नहीं है जिससे यात्रियों को दिल्ली आने-जाने के लिए सफर बहुत महंगा पड़ता है बीच के रेलवे स्टेशन पकना या नीमकरोरी स्टेशनों की तरफ से आने जाने के लिए फर्रुखाबाद ही जाना पड़ता है क्योंकि बीच में कोई स्टाफ नहीं है यात्रियों को डग्गामार वाहनों से एक तरफ का भाड़ा 45 से ₹50 पड़ता है जबकि दिल्ली का भाड़ा सिर्फ कालिंद्री से ₹115 ही पड़ता है यात्रियों का कहना है बाढ़ आ तो महंगा पड़ता ही है बल्कि समय भी ज्यादा लगता है और उसके साथ में यात्रियों को परेशानी भी बहुत ज्यादा होती है।