फर्रुखाबाद में बदमाशों ने चौकीदार की हत्या कर तंबाकू गोदाम में की लूटपाट

Bhaskar News Agency

Nov 10, 2019

फर्रुखाबाद(प्रियेश अग्निहोत्री) फर्रुखाबाद में शनिवार रात चौकीदार की हत्या व तंबाकू गोदाम में लूट का मामला सामने आया है। यहां कायमगंज के मोहल्ला नुनहाई निवासी शशांक गुप्ता की गांव पट्टिया के पास तंबाकू गोदाम है।

रात को पट्टिया निवासी 40 वर्षीय चौकीदार सोवरन रहता था। शनिवार रात वह गोदाम में सो रहा था। तभी देर रात वहां बदमाश घुस गए। बदमाशों ने सिर पर वजनदार वस्तु मारकर उसकी हत्या कर दी।

इसके बाद बदमाशों ने गोदम में बने कार्यालय के ताले तोड़कर वहां से नकदी आदि सामान पार कर दिया। सुबह मजदूर वहां काम करने पहुंचे तब घटना की जानकारी हुई। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। शशांक गुप्ता का कहना है कि वह तिजोरी आदि चेक करने के बाद ही बता सकेंगे कि चोर कितने का माल ले गए हैं।