फर्रुखाबाद में एसपी एएसपी सिटी मजिस्ट्रेट और सदर विधायक ने रावण पर छोड़े बाढ़

Bhaskar News Agency

Oct. 08, 2019

फर्रुखाबाद(संजीव कुमार)- फर्रुखाबाद में विजयदशमी के पर्व पर  क्रिस्चियन ग्राउंड में पहुंचे एसपी फतेहगढ़ डॉक्टर अनिल कुमार मिश्रा उन्होंने क्रिस्चियन ग्राउंड पहुंचकर राम पूजन के उपरांत रावण के ऊपर बाण छोड़े इस मौके पर एएसपी अनिल कुमार मिश्रा के साथ एसपी त्रिभुवन सिंह सिटी मजिस्ट्रेट राम अक्षवर सिंह सदर विधायक मेजर सुनील दत्त दिवेदी व व्यापारीगण मौजूद रहे।