Bhaskar News Agency
Oct.12, 2019
फर्रुखाबाद( संजीव कुमार कश्यप)- जनपद फर्रुखाबाद के संकिसा में लगभग 44 करोड़(4375.44) की लागत वाली कुल 46 सड़कों का शिलान्यास व लोंकार्पण किया जिसके इसके बाद उन्होंने कहा कि देश के पीएम मोदी ने खुद फावड़ा और झाड़ू चलाई और देश को संदेश दिया कि सफाई करने का काम सभी देशवासियों का है उन्होंने कहा कि प्लास्टिक मुक्त भारत की दिशा में काम चल रहा है अब सरकार और मीडिया मिलकर देश को प्लास्टिक मुक्त बनाएं उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर धारा 370 व 35आप का जो लोग विरोध कर रहे हैं वह कह रहे हैं कि वहां खून की नदियां बह रही है लेकिन वह लोग यह भी जानलें की लाशें केवल आतंकियों की ही गिर रही हैं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए उन्होंने
कहा कि अखिलेश यादव अपनी सरकार का कार्यकाल याद करें और उस समय के अखबार उठाकर देख ले जिनमें केवल जमीन कब्जा दुकान कब्ज़ा मकान कब्जे की ही खबर छपी मिलेगी लेकिन अब भाजपा सरकार में दुकान खाली मकान खाली कराने की ही खबर छपी मिलेगी भाजपा की सरकार मैं पुलिस नहीं पिट रही अपराधियों मे भय का माहौल है।