Bhaskar News Agency
Oct. 06, 2019
फर्रुखाबाद में हिंदी साहित्य के ध्वज वाहन डॉक्टर शिव ओम अंबर जी को डॉ लक्ष्मी शंकर मिश्र निशंक साहित्य सम्मान से सम्मानित किया जाएगा यह सम्मान समारोह 23 अक्टूबर को निशंक की 101 वीं जयंती के अवसर पर प्रदान किया जाएगा महादेवी वर्मा की जन्मभूमि में हिंदी साहित्य को पंख देने वाले जादूगर डॉक्टर शिव ओम अंबर ने हमेशा ही फर्रुखाबाद को गौरवान्वित किया है क्या है वह हिंदी कविता का क्षेत्र गजल क्षेत्र हो या फिर मंच संचालन का क्षेत्र हो अंबर जी के शब्दों का जादू श्रोताओं के सिर चढ़कर बोलता है संस्थान की निर्णायक समिति के सदस्य डॉक्टर कमला शंकर त्रिपाठी प्रो. ऊषा सिंह योगेंद्र द्विवेदी व डॉ आलोक मिश्र ने 23 अक्टूबर को वरेण्य साहित्यकार कवि एवं प्रखर वक्ता डॉ शिव ओम अंबर को डॉक्टर लक्ष्मी शंकर मिश्र निशंक साहित्य सम्मान से विभूषित करने का निर्णय लिया ।