फर्जी शैक्षिक प्रमाण-पत्रों के सहारे कोटेदार बनने के मामले का खुलासा हुआ

Bhaskar News Agency

Nov 04, 2019

बांकेगंज(अमित कुमार पाल)  ब्लॉक की ग्राम पंचायत महुरेना में फर्जी शैक्षिक प्रमाण-पत्रों के सहारे कोटेदार बनने के मामले का खुलासा हुआ है। ग्रामीणों की शिकायत पर जब एसडीएम ने इसका जवाब मांगा तो कोटेदार ने जवाब की जगह अपना इस्तीफा भेज दिया। डीएम के अनुमोदन के बाद एसडीएम ने कोटेदार का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। इस बात की पुष्टि पूर्ति निरीक्षक गोला ने की है। बांकेगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत महुरेना के ग्रामीणों ने एसडीएम गोला को कोटेदार के खिलाफ एक शिकायती पत्र दिया था। एसडीएम को दिए गए शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने लिखा था कि गांव की कोटेदार रेखा देवी ने फर्जी शैक्षिक प्रमाण-पत्रों के सहारे कोटा हथिया लिया है। एसडीएम गोला ने इसकी जांच पूर्ति निरीक्षक को सौंपी थी। पूर्ति निरीक्षक की जांच में महुरेना की कोटेदार के शैक्षिक प्रमाण-पत्र फर्जी मिले। इसको लेकर उन्होंने महुरेना कोटेदार को नोटिस जारी 15 दिन के अंदर जवाब मांगा। कोटेदार ने इसका जवाब देने की जगह अपना त्याग-पत्र एसडीएम गोला को भेज दिया। एसडीएम ने महुरेना की कोटेदार रेखा देवी द्वारा भेजे गए त्याग-पत्र के अनुमोदन के लिए डीएम को भेज दिया। डीएम की संस्तुति मिलने के बाद एसडीएम ने महुरेना की कोटेदार रेखा देवी की कोटे की दुकान का इस्तीफा मंजूर का पूर्ति निरीक्षक गोला को भेज दिया।
बांकेगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत महुरेना की कोटेदार रेखा देवी के खिलाफ फर्जी शैक्षिक प्रमाण-पत्रों के सहारे कोटा हासिल करने की शिकायत मिली थी। कोटेदार को संबधित शिकायत के जवाब के लिए नोटिस जारी की गई थी। कोटेदार ने जवाब देने की जगह अपना त्याग-पत्र एसडीएम गोला को भेजा था। डीएम से अनुमोदन मिलने के बाद महुरेना की कोटेदार रेखा देवी का त्याग-पत्र मंजूर कर लिया गया है।