Bhaskar News Agency
Oct 25, 2109
हरदोई(लक्ष्मीकांत पाठक)-धनतेरस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन एवं दैनिक जागरण की पहल के अन्तर्गत जन जागरूकता एवं सहभागिता अभियान के अन्तर्गत प्लास्टिक मुक्त दीपावली का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी पुलकित खरे ने लोगो से इस कार्यक्रम के माध्यम से प्लास्टिक मुक्त दीपावली मनाने की अपील की। उन्होने कहा कि किसी नेक काम की शुरूआत आज से अभी से और यही से करनी होगी। जिससे आने वाली पीढ़ियो को प्लास्टिकमुक्त भारत दिया जा सके। हम अपने लिए अपने बच्चों के लिए आज से प्लास्टिक का त्यागकर संकल्प ले कि हम कभी भी प्लास्टिक का उपयोग नही करेंगे और न किसी को करने देंगे। प्लास्टिकमुक्त अभियान में हर इन्सान को आगे बढकर आना होगा तथा प्लास्टिक का प्रयोग करने वाले लोगो को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के सम्बन्ध में बतायेंगे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज से हम प्रण करते है कि जब भी हम बाहर निकलते है उस वक्त ’’अपना थैला अपने साथ’’ के वाक्यांश को गाॅठ बाॅधकर याद रखेंगे। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्र ने लोगो को प्लास्टिकमुक्त हरदोई बनाने के लिए अपील की। कार्यक्रम स्कूल के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगो को प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए प्रेरित किया गया तथा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जनो को प्लास्टिक से मुक्ति के लिए शपथ भी दिलवाई गई।
कार्यक्रम में दैनिक जागरण, आयुषी मोबाईल वल्र्ड एवं रिद्वी साड़ीज के सहायोग से सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी सहित समस्त जनो ने सिनेमा चैराहे से बड़े चैराहे तक पैदल मार्च कर लोगो को प्लास्टिक मुक्त के लिए जन सम्पर्क करते हुए कपड़ो के बने झोले वितरित किये गये। कार्यक्रम में दैनिक जागरण के जिला संवाददाता पंकज मिश्रा, फखरूल इस्लाम उर्फ फक्कन, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, अधिशासी अभियन्ता नगर पालिका हरदोई रवि शंकर शुक्ल, आयुषी मोबाइल वल्र्ड के मोनू गुप्ता सहित जनपदवासी उपस्थित रहे।