प्रेमिका को दे दिया लाखों का विला, जब बीवी को पता चला तो उसने महिला समेत पूरे घर को आग के हवाले किया

Bhaskar News Agency

Nov 08, 2019

भरतपुर- अपने ही निजी हॉस्पिटल में काम करने वाली रिसेप्शनिस्ट के साथ डॉक्टर पति के अफेयर का बदला लेने के लिए डॉक्टर पत्नी ने प्रेमिका और उसके छह साल के बच्चे को घर में आग लगाकर मार डाला। पुलिस हिरासत में पूछताछ में डॉक्टर सुदीप गुप्ता की पत्नी आरोपी डॉक्टर सीमा गुप्ता ने खुलासा किया कि भरतपुर की सूर्या सिटी जैसी पॉश कॉलोनी में उन्होंने एक विला (मकान) खरीदा था।

करीब नौ-दस माह पहले डॉक्टर सीमा के पति डॉक्टर सुदीप गुप्ता ने अपनी कथित प्रेमिका दीपा गुर्जर को लाखों रूपए कीमत का यह विला रहने को दे दिया। जिसमें अत्याधुनिक फर्नीचर व अन्य सामान लगवाया था। कथित प्रेमिका दीपा गुर्जर अपने छह साल के बेटे शौर्य के साथ रह रही थी। डॉक्टर सीमा ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उनके पति सुदीप ने यह जानकारी उनसे छिपाकर रखी।

विला के बारे में पूछने पर बताया कि एक बैंक मैनेजर को उनके परिवार के साथ रहने के लिए विला किराए पर दे दिया है। हाल ही 1 नवंबर को विला में दीपा गुर्जर ने सैलून की ओपनिंग की। जिसके निमंत्रण कार्ड में डॉक्टर सुदीप का नाम छपा था। इसकी जानकारी मिलने पर सीमा को पता चला कि विला में बैंक मैनेजर नहीं बल्कि पिछले करीब नौ-दस माह से दीपा गुर्जर रह रही है। उनके पति डॉ. सुदीप ने ही दीपा को विला रहने को दिया था।