प्राप्त शिकायतों का निस्तारण तत्काल प्रभाव से मौके पर जाकर करें:- जिलाधिकारी

Bhaskar News Agency

Oct. 19, 2019
हरदोई(लक्ष्मी कान्त पाठक)शहर कोतवाली में आयोजित सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों की समस्याओं के बारे में उपस्थित कानूनगो, लेखपाल एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण तहसील दिवस एवं थाना दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण तत्काल प्रभाव से मौके पर जाकर करें और पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने माह अगस्त की लम्बित शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए थानाध्यक्ष को निर्देश दिये कि समस्त लम्बित शिकायतों का निस्तारण दो दिन में करायें और सभी शिकायतों का निस्तारण समय सीमा में कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस में त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, बीट रजिस्टर आदि को देखा तथा थानाध्यक्ष को निर्देश दिये कि टाप टेन अपराधियों का एक बड़ा बोर्ड बनवायें जिस पर उनका नाम, पता लिखवाने के साथ ही फोटो भी लगवायें। इस अवसर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने भी पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि क्षेत्र के दबंग एवं अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर नजर रखें और गरीबों को सताने एवं भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें।